अपने कर्तव्यों को भूलकर सिर्फ दोष देना तेरा काम,
क्या राष्ट्र के निर्माण में कुछ है तेरा योगदान,
बेरोजगारी के मुद्दे यहां जनसंख्या पर कौन बोलेगा,
20-20 साल गावते युवा नये स्टार्टअप कौन खोलेगा,
नौकरियाँ तुम्हें चाहिए पर बिज़नेस पर भरोसा नहीं,
जिन्होनें रामराज दिया नये भारत का निर्माण किया,
उससे सवाल पूछने के क्या हो तुम हकदार,
यह भीषण आबादी कई समस्याओं की जननी है,
परिवार नियोजन न करते युवा यह समस्याएं भी तुमसे ही जन्मी हैं,
जो पूछते हो हर वक्त सवाल......
क्या देश के हित में तुमने किया कोई काम ......
क्या देश के हित में तुमने किया कोई काम ......
सर्वाधिकार अधीन है