प्यारे बच्चों तुम्हें सिखा दूं,
ढोर(पशु )कौन कहलाते हैं?
चार टांग के होते हैं वे,
सबके मन को भाते हैं।
दो भागों में बांटा इनको,
पालतू ,जंगली कहते हैं।
अलग-अलग नाम से जानो,
कौन कहां ये रहते हैं।
शेर, हाथी, भालू, भेड़िया,
जंगल में विचरते है।
गाय, बैल, भेस, भेड़, बकरी,
पालतू पशु इनको कहते हैं।
शेर को वन का राजा कहते,
इससे तो सब डरते हैं।
गाय तो हमारी माता है,
इसे धेनु भी कहते हैं।
कवियित्री - हंसा पाटीदार जी