कविता : मेरी लाश....
तुम को कहीं
एकदम से दिखा है
इस लिए ये पत्र
सर्टकट में लिखा है
मेरा ये पत्र छोटू
तुम को देगा
बदले में तुम से
कुछ नहीं लेगा
पत्र पढ़ने के बाद
सब कुछ जान जाओगी
फिर तुम मेरे घर
पर मेरे पास आओगी
देखो मेरी बात
स्पेशल खास है
तुम से मुझ को
ये बड़ी आस है
अगर तुम मुझे नजर
अंदाज कर जाओगी
मुझ को जिंदा नहीं मेरी
लाश को तुम पाओगी
मुझ को जिंदा नहीं मेरी
लाश को तुम पाओगी.......
netra prasad gautam