( कविता ) ( प्यार दिलों को जोड़ता है )
प्यार हमारे दिलों को
जोड़ता है
प्यार को ढंग से न समझे तो
यही हमें तोड़ता है
हर किसी को प्यार से
कहना चाहिए
हर किसी को प्यार से
रहना चाहिए
नारी पुरुष के बीच भी सु- मधुर
संबंध प्यार ही लाता है
आपसी मन - मुटाव झगड़ा
लड़ाई ये सब प्यार ही भगाता है
हर किसी के प्रति
प्यार आना चाहिए
जीवन में प्यार जरूरी है
इसे निभाना चाहिए
ढाई अक्षर प्यार का
सब से उत्तम है
उत्तम ही नहीं
ये तो सर्वोत्तम है
ये तो सर्वोत्तम है.......