दोस्त बन कर दगा देना है दुनिया की आदत
जो आदत है तुम्हारी है दुनिया की आदत
हाथ में पत्थर मुंह में गाली महोब्बत कर
पहले जान ले ये आदत है दुनिया की आदत
खीच लो तलवारें नाम पर खुदाओं के
मंदिर मस्जिद तोडना है दुनिया की आदत
सौदे जिस्मों के बात रूहों की करते है
खून पीना खुदा के नाम, है दुनिया की आदत
मिला है किसे खुदा, कौन जाने, कहना सुनना
कहानियाँ बस , देव , है दुनिया की आदत