सत्यता की खोज पर,
गुस्सा आने लगा।
फर्जी फर्जी चिल्लाने पर,
अंदाज बदलने लगा।
सर्वोच्च अधिकारी भी,
जांच चाहते हैं।
भ्रष्टाचार की जड़ को,
खत्म करना चाहते हैं।
जांच पत्रावलियां ऐसे गायब कर दी गई,
जैसे गधे के सिर से सींग।
अधिकारी ईमानदार ने,
फन पकड़ा बजा बजाकर बीन।
हेरा फेरी की खातों में,
वह देख रहा है।
वसूली होगी पाई पाई की,
जड़ खोद रहा बेइमानो की।