डर लगता है जिंदगी से मौत से नहीं
मौत तो एक झटके में हो जाती है
पर जिंदगी तील तील मौत को याद
दिलाती है।
ये बंगला मोटर महल अटारी
सब खो जाते बारी बारी ।
इनसे कैसा लोभ है ये कैसी यारी।
सारा ताम झाम जीने में
शासन प्रशासन राशन सबका काम
जीने में।
मौत तो धीमी आग सी जलती रहती सीने में।
मरना तो आसान है पर
बड़ा दुःख है जीने में।
एक अजीब दर्द है सीने में
मौत तो बड़ा आसान है
पर बड़ा कष्ट है जीने में
बड़ा कष्ट है जीने में....