कविता : विकाश....
कृषि में क्रांति लाना होगा
किसान को समृद्धि बनाना होगा
गरीबों की गरीबी हटाना होगा
मजदूरों को ऊपर उठाना होगा
अनपढ़ बच्चों को पढ़ाना होगा
महिलाओं को आगे बढ़ाना होगा
देश के हर कोने कोने जाना होगा
विद्युत संचार सड़क पानी पहुंचाना होगा
कठिन से कठिन राह चलना होगा
बहुत सारे उद्योग धंधा खोलना होगा
जब सुख सुविधा हर नागरिक के पास होगा
तभी जा कर अपने देश का विकाश होगा
तभी जा कर अपने देश का विकाश होगा.......