शिक्षा का कमाल होता बहुत असरदार।
बचपन से ही बच्चे बन जाते समझदार।।
बच्चों से मिलने जो सुनता मिलने आता।
बात करने को तैयार दिखलाते शिष्टाचार।।
उन्हीं के नाम से पहचान बढ़ गई 'उपदेश'।
दिखाते कर्त्तव्य ऐसे जैसे हो बड़े अदाकार।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद