सोचता हूं अगर मै तुम्हारा हो जाता ll
तुम्हारा ख्याल आते ही दिल उदास हो जाता है ll
फिर तुम्हारी यादों में खो जाता हूँ।l
तुम्हारे साथ बिताए लम्हों को याद करता हूं ll
तुमसे न सही मगर तुम्हारी तस्वीर से ही बात कर लेता हूँ।।
दिल करता है तुमसे बात करूं ll
तुम्हारे साथ पूरा जीवन बीता लूँ ll
अपनी सारी खुशियाँ तुम पर लुटा दूं ll
जिसमें तुम्हारे कोई अस्तित्व ही नही है।l
वो पल में तुम्हारे साथ कैसे बीता लूँ ll
अपने सारे गम, सारे दर्द, तुम्हे क्यों बता दूं ll
तुझे धोखेबाज के नाम देके दिल का बोझ कम कर लूं ll
मै तन्हाइयों मे तुम्हारी तस्वीर से बात करता हूँ।l
हमसे दूर होके भी तुम्हे अपनी यादों में कैद कर रखा हूं।l
जब तुम मुझसे मिलने के बाद थोड़ा सा मुस्कराती थी ll
अपनी बड़ी बड़ी आँखों से मुझसे डरती थी ll
मै एक ही पल तुम्हे देखता था ll
आज तुम मेरी बन्द आँखों में भी तुम साफ नजर आती हो ll
मै तेरी ख्यालों खो जाता हूँ ll
सपनों में भी तुम मेरी जिंदगी बन कर क्यों आती हो ll
लेखक
शिवम् जी सहाय