कविता : सच्चा इंसान....
खाना पीना उठना बैठना
ये काम तो सभी करते हैं
दिन हो या रात अपना
पेट तो सभी लोग भरते हैं
मगर जो अपना काम छोड़ दूसरों
का पेट भरने वाला इंसान है
वह सिर्फ इंसान ही नहीं वह
असल में एक भगवान है
वह सिर्फ इंसान ही नहीं वह
असल में एक भगवान है.......