कविता - पढ़ाई का ध्यान करो ....
हे लड़कों लड़कियों कालेज
जा कर पढ़ने के बजाए
अगर करते रहे तुम
हमेशा हेलो और हाए
तो फिर एग्ज्याम में
कैसे नंबर लाओगे ?
एक दम पीछे
रह न जाओगे ?
जवान हो ईश्क
जरुर लड़ाओ
मगर पढ़ाई में भी तो
ध्यान लगाओ
मगर पढ़ाई में भी तो
ध्यान लगाओ.......