कविता - अपनी मां को मत भूलो....
बीबी के आगे पीछे चल रहे
बीबी पर ही मर रहे
पहले पैदा मां से हुए हो मां का
ख्याल क्यों नहीं कर रहे ?
बीबी को खूब प्यार करो कोई
दिक्कत नहीं प्यार में ही घुल जाओ
इस का मतलब यह नहीं की
अपनी मां को ही भूल जाओ
इस का मतलब यह नहीं की
अपनी मां को ही भूल जाओ.......