बुलाया है मुझे
आज फिर उस ने, बुलाया है मुझे
फिरसे ख्वाब नया दिखाया है मुझे
ऐसी तो मुझमें अब कोई बात नहीं फ़िर किसी काम से बुलाया है मुझे
गलतफहमी उसको कोई हुई होगी
भूल से उसने फिर बुलाया है मुझे
इश्क मुझसे शायद उसे हुआ होगा
किसलिए उस ने यूं बुलाया है मुझे
बढ़ रही है धङकन सोच कर यही
क्या कहूं तुमसे क्यूं बुलाया है मुझे
कुछ तो ऐसा हुआ है उनको यादव
इसीलिए तो उस ने बुलाया है मुझे
लेखराम यादव
सर्वाधिकार अधीन है