- अशोक कुमार पचौरी - कल कल बहता नदिया का जल
कल कल करता
बहता रहता
अविरल इस
नदिया का जल।
झिलमिल झिलमिल
कभी हिले तो
कभी खिले हैं
इन पर फूल।
कभी धूप में साया बनकर
थके पथिक को ढांढस देते
पतझड़ में गिर जाते पत्ते
और कभी जीवन फल देते।
ये भी धूप में साया बनकर
थके पथिक को ढांढस देते
और कभी ये,गरज बरस कर
किसानो को कर देते खुश।
मेरा सभी पाठको से अनुरोध है कि आइये कम से कम जीवन में एक वृक्ष लगा लेते हैं और पानी का दुरूपयोग न करते हुए जल संरक्षण कर लेते हैं ।
-अशोक कुमार पचौरी
(जिला एवं शहर अलीगढ से)
लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल,शायरी,श्लोक,संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां,कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी,संस्कृत,बांग्ला,उर्दू,इंग्लिश,सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।
कृपया सुनिश्चित करें की रचना आपकी अपनी है - हमारा मानना है की हमारे कवियों, लेखकों या पाठकों द्वारा भेजी जाने वाली रचनायें उनकी खुद की स्वयं रचित होती हैं। अन्यथा की स्थिति में पुष्टिकरण के बाद रचना को भेजे जाने वाले पाठक के नाम से रखना है या नहीं यह निर्णय लिखन्तु ऑफिसियल काव्य टीम सुनिश्चित करती है।