जोश जरूरी है बेशक़ पर,
होश भी साथ में रखिये !!
जीत के लिए ऐ दोस्त मेरे,
ये दोनों बहुत जरूरी है !!
सपनों की उड़ान हो दिल में,
पर ज़मीन से जुड़के भी रहिये !!
चाहे जितनी ऊँचाई पायें,
दिल से नम्र होना जरूरी है !!
संघर्ष से ही निखरेंगे बेशक़,
हिम्मत का दामन मत छोड़िये !!
अंधेरों से डर मत जाइये,
खुद रोशनी बनना जरूरी है !!
हार में भी मुस्काना सीखो,
ये जीवन का जादू जरूरी है !!
गिरकर फिर से उठ खड़े हो,
खुद पे भरोसा जरूरी है !!
इस भीड़ में खुद को पहचानें,
अलग सा कुछ करना होगा !!
जहाँ सब चुप हों डर के मारे,
वहाँ सच भी कहना जरूरी है !!
ख्वाब अगर हैं आंखों में तो,
उन्हें जिंदा भी रखिये तो सही !!
औरों को राह दिखा सकें,
खुद का भी चलना जरूरी है !!
💝
वेदव्यास मिश्र की
मोटिवेशनल कलम से..
सर्वाधिकार अधीन है