एक बार बूढ़ा और नौजवान
कर रहे थे वार्तालाप महान
बूढा ने अपने जमाने किया बखान
नौजवान ने बूढ़े का लोहा माना
आपका जमाना
था आपका जमाना
बूढा बोला अब क्या हो गया
सूरज निकलना बंद हो गया
दिन रात का समय बदल गया
नदियाँ ऊपर की ओर बहने लगी
बारिश होना बंद हो गई
तारे निकलने बंद हो गए
सागर सूख गए
पर्वत गायब हो गए
अब क्या हो गया....
-प्रदीप कुमार