जीवन का अमृत
डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन" विख्यात"
सकारात्मक सोच, जीवन का अमृत,
हर पल को जीने का सुंदर है वृत्त।
मत उलझो बीते हुए गमों के जाल में,
आने वाले कल की देखो तुम चाल में।
हर कठिनाई में एक सीख छुपी है,
सकारात्मकता उसे भी मोती चुनी है।
मत देखो पतझड़ को, देखो नव पल्लव,
जीवन में आएगी फिर से मधुर कल्लोल।
अपनी इच्छाशक्ति को जाग्रत करो तुम,
सकारात्मकता से हर मुश्किल को जीतो तुम।
यह मन का विश्वास है, दृढ़ता से धरो,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी बरो।
यह जीवन का उत्सव है, मिलकर मनाओ,
हर पल को खुशियों से तुम सजाओ।
सकारात्मक सोच का करो संचार,
खुशियों से भर जाएगा यह संसार।
यह निराशा के विष को हर लेगा,
उम्मीदों के रस से जीवन भर देगा।
सकारात्मक बनो, जियो हर पल आनंद से,
जीवन सजेगा तुम्हारा सुंदर छंद से।