जीवन की कठिनाइयां
डॉ.एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
राहों में कांटे भी आते हैं अक्सर,
मुश्किलों के बादल भी छाते हैं।
पर इनसे घबराकर रुकना नहीं है,
हर चुनौती से जूझते जाना है।
कभी धूप तीखी सी लगती है जीवन,
कभी शीतल हवा का एहसास।
कठिनाई की आग में तपकर ही तो,
बनता है मजबूत हर विश्वास।
गिरना भी होता है, उठना भी होता है,
यह क्रम तो चलता ही रहता है।
जो हिम्मत न हारे मुश्किलों में,
वही तो जीवन का रस पीता है।
अंधेरी रातों के बाद ही देखो,
उगता है सुनहरा सा सूरज।
कठिनाई की हर एक परीक्षा,
बनाती है जीवन को सहज।
इसलिए मुश्किलों से मत डरना कभी तुम,
यह तो सिखाती है जीना नया।
हर बाधा को पार करके ही तो,
मिलता है मंज़िल का सुख नया।