सामूहिक प्रयास
डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन" विख्यात"
भ्रष्टाचार का यह जहर,
मिटेगा तभी जब,
सामूहिक प्रयास होगा,
मिलकर करेंगे सब।
हर नागरिक जागेगा,
अपनी जिम्मेदारी समझेगा,
ईमानदारी का दीपक,
हर घर में सजेगा।
शिकायत करेंगे हम,
गलत जो भी देखे,
भयमुक्त होकर सच का,
साथ हमेशा देंखे।
यह लड़ाई हमारी है,
हम सबको लड़नी है,
भ्रष्टाचार की जड़ें,
मिलकर उखड़नी हैं।
एक स्वच्छ समाज का,
सपना सजाएंगे,
भ्रष्टाचार मुक्त भारत,
हम मिलकर बनाएंगे।