जिन्हें मरना है वो जरूर मरेंगे
ऊँचे पदों पर बैठे क्यों मरेंगे
सभी ईश्वर उनके ही बनाए है
ईश्वर भी उनके लिए ही मरेंगे
एक ईश्वर राजनीती ने बनाया
एक ईश्वर ने सबको है बनाया
तुम नेता के ईश्वर को ही पूजो
क्योंकि भ्रम जाल है उसी की माया
भीड़ ही तो नेता की जन्मदाता
नेता हरपल उसकी गोद में जीता
शाश्वत भीड़ की खातिर ही उसने
ईश्वर को धर्म से अलग हो कर रचा