जिन्दगी के लिए कुछ दौलत होना भी जरुरी है
सिर्फ मोहब्बत से किसी का गुजारा नहीं होता
लत नशे की घर बार सब कुछ बर्बाद करती है
ऐसी बुरी नजर है जिसका उतारा नहीं होता
जिन्दगी की दौड़ हम भी जीत सकते थे अगर
ये तकदीर का रुकने का इशारा नहीं होता
मासूम का कातिल ये इंसानियत का दुश्मन जो
रहमे अपील से कभी भी बेचारा नहीं होता
माँ के आंचल से बढ़के सुकून दुनिया में है कहाँ
ममता की गंगा में दास जल खारा नहीं होता II