देवशयनी से शयन किए विष्णु जी भगवान
सौंपकर शंकर जी को जगत पालन का भार
संग में लक्ष्मी गजानन को भी काज
देव प्रबोधिनी में जागेंगे प्रभु बन शालिग्राम वर्ण श्याम
तुलसी जी बनेंगी दुल्हनिया
ब्याह रचाएंगे संग उनके शालिग्राम
हो जायेंगे जगत में शुभ काज
आज से शुरू
✍️#अर्पिता पांडेय