आओ मिलकर,
इनकी रक्षा करें।
इनके अधिकारों के लिए,
आवाज उठाएं।
बनाएं ऐसा समाज,
जहां हर प्राणी खुश रहे।
जहां प्यार और करुणा का भाव,
हमेशा बसे।
ये बेजुबान,
भले ही बोल न सकें।
लेकिन उनकी आंखें,
सब कुछ कह जाती हैं।
आओ इनकी आंखों में,
झांक कर देखें।
और इनकी सेवा में,
अपना जीवन लगायें।