झूठा भी - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
झूठा भी,
गंगा मैया की कसम खा रहा ।
इस तरह से,
वह भी रोजगार पा रहा।
बड़े-बड़े झूठे,
बड़े-बड़े ओहदे पर हैं।
सबसे बड़ा अधिकारी,
भ्रष्टाचार का बजा रहा ढोल।
साक्ष्यों को,
कर रहा गोल।
नीयत में है उसकी झोल,
लगा रहा सत्यता का मोल।
नियम कानूनों की,
कर रहा नीलामी।
फिर कहता,
बोल बेटा बोल।