कोई अगर बिलकुल नहीं डरता है तो
वह छेड़ छाड़ आप के साथ करता है तो
प्रिय मुझ को बताओ दौड़ कर आऊंगा
उस कमबख्त से हाथ जोड़ कहूंगा
आप को छेड़ छाड़ करने के बजाए
बेशक वह मुझे दो चार झापड़ लगाए
बेशक वह मुझे दो चार झापड़ लगाए.......
----नेत्र प्रसाद गौतम