करते हो मुझसे प्यार तो बेशक करो
पर कभी मुझे बताना मत,
वरना एक अच्छा दोस्त खो दोगे।
करते हो मुझसे प्यार तो करते रहो
पर कभी जताना मत,
वरना खुद ही अपनी ज़िंदगी में कांटों
के बागान बो दोगे।
करते हो मुझसे प्यार तो
उसे फ़क़त अपने ही दिल में रखना
हवा में उड़ाना मत,
वरना इस जहां से हमारी रुसवाई देखोगे।
करते हो मुझसे प्यार तो दूर से ही करना
कभी मेरे क़रीब आना मत,
वरना मुझे रोता हुआ पाओगे।
करते हो मुझसे प्यार तो नज़रें झुका कर रहना
कभी नज़रों से नज़रें मिलाना मत,
वरना हम खुद ही खुद से जलील हो जायेंगे।
करते हो मुझसे प्यार तो फ़क़त रूह से करना,
कभी जिस्म पर नज़रें गड़ाना मत,
वरना हम कयामत ले आयेंगे।
💐 ✍️रीना कुमारी प्रजापत ✍️💐