शिक्षकों को सरेआम अपमानित किया,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
शिक्षकों की आवाज को दबाया गया,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
परीक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
छात्रों पर लाठीचार्ज करते हो,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
देशहित में आपसे कोई सवाल पूछे,
आप पुलिस बल का ग़लत इस्तेमाल करो,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
हमारे देश में शिक्षा का स्तर गिर रहा है,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
क्या किसी को भी रोजगार काम ना मिले,
आपका ही पेट भरोगे,,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
आज चलो दिल्ली,
क्यों नारा है,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
आपको वहां हमने ने ही भेजा है,
क्यों भूल गए,
क्यों सरकार,
जवाब दो,
देश क्या केवल मोदी नाम की ही सांसे ले,
और बाकी सब छोड़ दे,
क्यों सरकार,
जवाब दो।।