इश्क में ताकत बहुत हाथ न छोड़ेगा।
तरह-तरह की तपन से साथ न छोड़ेगा।।
तेरे होने पर हर काम भला लगता मुझे।
घर परिवार में रहकर काम न छोड़ेगा।।
अपने बच्चे को नफरत का पता न देना।
सुकून रहेगा 'उपदेश' अमन न छोड़ेगा।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद