इश्क मौताज नही तुमसे बात करने का।
एहसास काफी है खामियाजा भरने का।।
हर लम्हा यादो के संग घूम रहा 'उपदेश'।
वह याद दिलाएगा खामियाजा भरने का।।
शोर मचाती प्रतिध्वनि टकरायेगी कभी।
कान काम करेगें खामियाजा भरने का।।
तेरा बिछोह का खास कदम होगा अगर।
वक्त राह दिखाएगा खामियाजा भरने का।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद