कोई भी शख्स किसी की शादी में जा रहे जाओ
मगर हर चीज ढंग से पियो ढंग से खाओ
लाइन से खड़े हो कर आराम से चला करो
डिश में से प्लेट भर भर कर खाना न डाला करो
अगर खाना प्लेट में भर भर कर डालोगे खा भी नहीं पाओगे
थोड़ा सा खा कर सारा खाना फिर कचरे में फेक आओगे
ये बहुत बुरी बात है थोड़ा ध्यान दिया करो
जितना आप को खाना है सिर्फ उतना लिया करो
जितना आप को खाना है सिर्फ उतना लिया करो.......
----नेत्र प्रसाद गौतम