वक्त जाया क्यूं करें
इन्हें आज़माने में
ऐसे काफी लोग हैं
इस ज़माने में
कलाकार भी इनके घर
पानी भरा करते हैं
दिल तोड़,कला भरी है
इनके खजाने में
चेहरे पर मासूमियत और
दिल में गहरी खोट लिए
सफल हो जाते हैं
करीब आने में
जखम कहां करनी है
मरहम कहां लगानी है
बखूबी रखतें हैं, ये
तीर निशाने में
मुश्किल तो है,पर
बचना जरूरी है, ऐसे लोगों से
वरना जिंदगी जहन्नुम बन जाती है,
इस ज़माने में।।
सर्वाधिकार अधीन है

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




