मेहनत से- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन
"विख्यात"
मेहनत करूंगा,
लगन से लगे रहूंगा।
एक दिन ये सपना जरूर पूरा होगा,
मंजिल मिलेगी मुझे।
ये विश्वास है,
मेरे अंदर की आग कभी बुझने नहीं देगी।
ये है मेरी अभिलाषा,
मेरा सपना, जिसके लिए।
मैं हूँ तत्पर हमेशा,
चाहे कुछ भी हो जाए।
मैं कभी नहीं हारूंगा,
अपने लक्ष्य को पाने के लिए,
मैं हमेशा संघर्ष करूंगा।