मेरी समस्या यही है
हूँ मैं सनातन मेरी
हकीकत यही है
तुम भारत माता की
बात करते हो
पृथ्वी माता है मेरी
क्या तुम कहते हो
सूरज दादा है मेरा
चंदा मामा है
देश से बड़ा वजूद है मेरा
बसा है आत्मा में जो
मेरी खोज वही है
मैं कोन हूँ जानना
मेरा ज्ञान यही है
काया तेरी क्या मेरी
नश्वरता में मेरी
आस्था नहीं है
हूँ मैं सनातन मेरी
हकीकत यही है