कापीराइट गजल
गर तुम भारतवासी हो
हिन्दी का सम्मान करो
अपनी मातृभाषा का
मिल कर सम्मान करो
सीख के भाषा नई-नई
तुम अर्जित ज्ञान करो
अपनी मातृभाषा का तुम
ना ऐसे तुम अपमान करो
हिन्दी से तुम बने हो हिन्दू
इस पर तुम अभिमान करो
तुम दूसरी भाषाओं से पहले
अपनी भाषा का सम्मान करो
सर्वाधिकार अधीन है