हार्ट अटैक- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
कभी शनि, कभी केतु, कभी राहु,
भारी चलेगा।
घोटाले बाजों का जीवन,
धीरे-धीरे जेल में कटेगा।
नियम बदल बदल कर,
कर हेरा फेरी खातों में।
फंदा डाल लिया,
बेड़ी पड़ जाएंगी पांवों में।
हो गया है नाव में छेद,
पानी अंदर आने लगा है।
अंकी ,इंकी ,डंकी लाल को ,
हार्ट अटैक आने लगा है।
शेर दहाड़ रहा राजधानी में,
आवाज से ही कांप रहे हैं।
डांवा डोल हो रही कुर्सी,
नजरें चुरा रहे हैं।