हास्य कविता : स्टाइल....
एक शादी समारोह में
पान स्टाल पर लोग आ रहे
पान वाले से पान मांग
मुंह में चबा चबा कर खा रहे
इतने में वहां एक
औरत आती है
उसने मीठा पान
बनाने को बताती है
पान वाले ने मीठा
पान बनाते हुए बोला
मैडम मुंह खोलो
उसने भी मुंह खोला
पान वाले ने फिर अपने
हाथों से पान खिलाया
ये देख औरत का पति
बहुत घुसे में आया
पान वाले को जबरदस्त दो चार
झापड़ लगाया
बोला फिर कंबख्त मेरी बीबी का
मुंह खोल पान खिलाया ?
पान वाला बोला, ये मेरा
स्टाइल है स्टाइल से खिलाया है
साब आप ने यूंही मारा आप की
बीबी से थोड़ी ईश्क लड़ाया है ?
साब आप ने यूंही मारा आप की
बीबी से थोड़ी ईश्क लड़ाया है.......?