कविता : अद्भुत....
अनाज नहीं होता तो
हम क्या खाते ?
दांत नहीं होते तो
हम कैसे चबाते ?
रात में नींद नहीं आती तो
हम कैसे सोते ?
आंख में अश्क नहीं होती तो
हम कैसे रोते ?
मुंह से आवाज नहीं आती तो
हम कैसे बोलते ?
हमारे पैर नहीं होते तो
हम कैसे चलते ?
हमारी नजर नहीं होती तो
हम कैसे देखते ?
हमारे हाथ नहीं होते तो
हम कैसे लिखते ?
हम सभी प्राणी हैं
बहुत खास
एक अद्भुत शक्ति है
हमारे पास
एक अद्भुत शक्ति है
हमारे पास.......