हम फिर मिलेंगे
एक दूसरे से
कब ,कहाँ , कैसे
पता नही
पर हम फिर मिलेंगे
एक दूसरे से
एक दूसरे की खुवाब में
एक दूसरे की खलयों में
पर हम फिर मिलेंगे
एक दूसरे से
कब , कहा , कैसे
पता नही
एकदूसरे की यादों में
हम फिर मिलेंगे
एक दूसरे से
कब कहा कैसे
पता नही
एक दूसरे की आंखों में
आंसू की बूंद बनकर
पर फिर मिलेंगे
एक दूसरे से
कब कहा कैसे
पता नही
एक दूसरे की आवाज़ में
एक दूसरे की चाहत बनकर
पर हम फिर मिलेंगे
एक दूसरे से
कब कहा कैसे
पता नही
एक दूसरे की भाग्य बनकर
पर हमफिर मिलेंगे
एक दूसरे से
कब कहा कैसे
पता नही
पर हम फिर मिलेंगे
एक दूसरे से।
जिस्म के नसों में
खून बनकर
पर हम फिर मिलेंगे
एक दूसरे से
कब कहा कैसे
पता नही
A.N CHAUBEY
Advocate
C/o Bar Association
C.M.M's Court
2, Bankshall Street
Kolkata-700001.

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




