सीखने को बहुत कुछ है
सीखने को बहुत कुछ है जीवन में..।
कुछ तुमसे, कुछ हमसे रिश्तों में..।।
है छोड़ने को अहंकार जीवन में..।
अपनाना है सार्थकता इस जीवन में..।।
कुछ तो करना है इस जीवन में..।
कुछ हासिल करना है जीवन में..।।
कुछ "सुप्रिया” भी लिखती है..।
कुछ तुमको भी लिखना है जीवन में..।।
कुछ तो अपना है इस जीवन में..।
कुछ तो सपना है इस जीवन में..।।
- सुप्रिया साहू