दुनियां बदल गई
पर रीति रिवाज
नई पीढ़ी बदल न पाई
युग डिजिटल हो गया
पर विधि विधान
नई पीढ़ी बदल न पाई
पहनावा बदल गया
पर रहन-सहनमें भिन्नता
नई पीढ़ी बदल न पाई
मौसम को भी बदला गया
पर प्रकृति का नियम
नई पीढ़ी बदल न पाई
सारे विषयमें रिसर्च छा गया
पर निष्कर्ष का संचार करने
नई पीढ़ी सक्षम हो न पाई
आधुनिकता का नशा हो गया
पर पुराने ज़माना से दामन
नई पीढ़ी आज भी छुड़ा न पाई