भारत स्काउट और गाइड के नाम पर एक और बलि - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
भारत स्काउट और गाइड के नाम पर एक और बलि चढ़ गई।
प्रताड़ित हुआ इतना, गर्दन फांसी के फंदे पर झूल गई।
लड़ता रहा वह, इस भ्रष्ट सिस्टम से।
अंत में जीवन हार गया,
हंस रहे हैं जो बेगुनाह की मौत पर,
बैठकर दफ्तरों में।
आज जो हश्र हुआ, वो कल किसी और का होगा।
वो जो अब भी नहीं जागे, कल भ्रष्टाचार की इन लकड़ियों पर चिता उनकी होगी।
बच्चे बिलख रहे होंगे जीवन भर, कहानी चार दिन अखबार में होगी।