दादा भी हमारे हैं दादी भी हमारी हैं
दादा कितने प्यारे हैं दादी कितनी प्यारी हैं
दादा और दादी ने पापा को पाला पोसा पढ़ाया
जिन्दगी में उन्हों ने उनको आगे बढ़ाया
इसी तरह नाना नानी ने भी मम्मी को पाला पोसा पढ़ाया
अच्छी शिक्षा दे कर उन्हों ने भी उनको आगे बढ़ाया
दादा दादी और नाना नानी वे चारों अच्छे हैं
हम उनके पोता और पोती बहुत सारे बच्चे हैं
हम सभी बच्चों पर जी जान से मरते हैं
दादा दादी और नाना नानी वे सभी हमें प्यार करते हैं
पढ़ लिख कर हम को अच्छा बनो कहते हैं
सारा दिन रात चिंता करते रहते हैं
दादा दादी और नाना नानी को
यदि बुरा सोचेंगे तो ना इंसाफी है
हम सब बच्चों को अच्छी संस्कार देने में
उनका योगदान काफी है
हम सब बच्चों को अच्छी संस्कार देने में
उनका योगदान काफी है.......
----नेत्र प्रसाद गौतम