प्रजातांत्रिक ,
देश _ सियासी फूट ,
के शिकंजे में !
ठोस जंजीरें ,
जेल की सलाखों से ,
कैदी फरार !
दोष्मापीयंत्र ,
मुंह देख चपेड,
सियासी पैठ !
पूर्व पश्चिम ,
सुर ताल मिलन ,
मजबूरियां !
खोटे सिक्के ,
सियासी पॉलिश से ,
चमकदार !
पराई खुशी ,
पे तिरछी नजर ,
फूट से राज !
फटी पतंग ,
सियासी डोर बंधे ,
आकाश चूमे !
दोषारोपण ,
चोरी डकैती हिंसा ,
सियासी माफी !
चवन्नी चोर ,
उम्रकैद , करोड़ों _
खाऊ , की ऐश !
✒️ राजेश कुमार कौशल