वो कहते नहीं पर,याद मुझे हर वक्त करते हैं,
वो कहते नहीं पर,याद मुझे हर वक्त करते हैं,
वरना यूं ही नहीं मुझे वो दिन - रात याद आया करते हैं।
वो जताते नहीं पर,प्यार मुझसे बहुत करते हैं,
वरना यूं ही नहीं हम उनसे बेहद प्यार करते हैं।।
वो कहते नहीं .....
वो जताते नहीं ......
वो देखते नहीं मुझे,जब मिलती हूॅं मैं उनसे,
पर फिर भी वो देखते मुझे ही है(2)
वरना यूं ही नहीं मैं कहीं और, मेरी रूह कहीं और हुआ करती है।
वो दिखाते नहीं पर,उनके दिल में हम हमेशा रहते हैं,
वरना यूं ही नहीं हमारे दिल पर राज़ वो किया करते हैं।।
वो देखते नहीं .......
वो दिखाते नहीं.......
वो कहते नहीं कुछ पर,नहीं कह कर भी बहुत कुछ कह जाते हैं (2)
वरना यूं ही नहीं उनके दिल की बात को महसूस हम करते।
वो पता लगने देते नहीं पर,हर वक्त बातें सिर्फ़ मेरी ही करते हैं,
वरना यूं ही नहीं हम भी उनकी बातें किया करते।।
वो कहते नहीं......
वो पता लगने देते नहीं........
"रीना कुमारी प्रजापत"