तुम्हारी मुस्कान से मैंने पाया है सुकून,
जैसे रूह को मिल गया हो खुदा का नूर।
तेरे साथ बिताए वो लम्हें हसीं,
दिल की किताब में हैं लिखी बातें अनमोल कहीं।
तुम्हारे प्यार ने मुझे नया जीवन दिया,
हर अंधेरे में बस तुम्हारा ही साथ दिया।
तुमसे मिलने के बाद समझा मैंने,
प्यार क्या है और कितना गहरा होता है ये।
तुम्हारी बाहों में है दुनिया की हर खुशी,
तेरे बिना हर पल लगता है अधूरा अभी।
तुम्हारे बिना ये जीवन था अधूरा सा,
तुमसे मिलकर अब हर सपना पूरा सा।
तेरे प्यार ने मुझे नई राह दिखाई,
हर गम को भुलाकर खुशियों की बाहों में समाई।
तुम्हारी नज़रें ही मेरी मंज़िल हैं,
तुम्हारी बाहें ही मेरा आसरा हैं।