श्री कृष्ण के समझाने पर, कौरव कहां माने।
लातों के भूत, बातों से कहां माने।
अर्जुन ने उठाया गांण्डीव,
हुआ मौत से साक्षात्कार।
अपनी अपनी फाइल लेकर,
सर्वेश्वर के पास आए हैं।
छल कपट और बेईमानी करके।
जोड़ी है, जो दौलत।
कर्मों के लेखा-जोखा,
रजिस्टर में,हिसाब करने आए हैं।