बेफिक्र हो जाओ
कल के लिए
फिक्र हो जाओ
आज के लिए ॥
आज की परेशानी
कल हो या न हो
आज सबर रखो
कल सवर हो जाते ॥
खूबियां नहीं
कमियां पहचान लो
मसला नहीं
उत्तम विचार बनो ॥
जमाने सज़ा देते
न प्रहार करने की
सिर्फ जिंदगी की
राह सजाने के लिए ॥