बांट लो बटोर लो
ज्ञान को ओढ़ लो
है यह अमृत कलश
इसे पूरी सृष्टि पर
उड़ेल दो।
ज्ञान एक प्रकाश है।
जीवन की आस है ।
इससे जिंदगी आबाद है ।
बीन ज्ञान सब बरबाद है।
दिलों में इसे भर लो
दीमागों में उतर लो।
ज्ञान गीता रामायण है ।
क़ुरान बाइबिल गुरु वाणी है।
सफ़ल जीवन की कहानी है।
ज्ञान से हीं दिन बदले
ज्ञान से हीं रातें सुहानी है।
इसलिए अज्ञानता के सीने पर
चरागे ज्ञान बार दो।
उजालों से अपनी दुनियां
तुम तार दो।
बांट लो बटोर लो।
सब ज्ञान को ओढ़ लो।
है यह अमृत कलश
इसे सम्पूर्ण सृष्टि पर उड़ेल दो।
ज्ञानी बनो ज्ञान लो।
बांट लो बटोर लो।
ज्ञान दो ज्ञान लो।
जीवन की सच्चाई जान लो।
जीवन की सारी की सारी
खुशियों तुम पाल लो।
बांट लो बटोर लो
ज्ञान को ओढ़ लो
ज्ञान को...
बांट लो बटोर लो...
बांट लो बटोर लो...