भारत की बेटी हूं. साडी ब्लाउज पहनूंगी,
नक्कल नहीं करुंगी आदर्श नारी बनूंगी।।
पश्चिमी शैली नंगा पन काे ताेडूंगी,
हर किसी नागरिक काे एक सूत्र में जाेडूंगी।।
मेरे से छाेटे बच्चाें काे करुंगी बहुत प्यार,
मेरे से बड़े बुजुर्गाें काे मैं करुंगी नमस्कार ।।
झूठ नहीं बाेलूंगी सभी काे सुख बांटूंगी
चाेंटी हमेशा राखूंगी बाल नहीं काटूंगी।।
अपनी धर्म संस्कृति कभी नहीं त्यागूंगी,
विकृति और कु-संगत में कभी भी नहीं लागूंगी।।
पढ लिख कर बहुत आगे बढूंगी,
भविष्य में शिखर अवश्य मैं चढूंगी।।
भारत की बेटी मैं रहूंगी इसी देश में,
ये भूमि छोड़ कर जाउंगी नहीं विदेश में।।
ये भूमि छोड़ कर जाउंगी नहीं विदेश में.......
----नेत्र प्रसाद गौतम